सियाटल में विश्व हिंदी दिवस समारोह 2026 का आयोजन  : वंदना झिंगन द्वारा

सियाटल में विश्व हिंदी दिवस समारोह 2026 का आयोजन  : वंदना झिंगन द्वारा

By: Vandana Jhingan

विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर, भारत का प्रधान कौंसुलावास, सियाटल द्वारा 10 जनवरी 2026 को सियाटल स्थित कौंसुलेट परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में एक विशेष “काव्य सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला काव्य मंच (एम.के.एम.), सियाटल के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य प्रशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हिंदी भाषा और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता एवं प्रेम को और सुदृढ़ करना था।
सियाटल में विश्व हिंदी दिवस समारोह 2026 का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कौंसुल जनरल द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत, समुदाय के प्रतिष्ठित कवियों ने हिंदी कविता पाठ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को अभिभूत किया। सम्मेलन में कुल पंद्रह कवियों ने अपनी कविताओं का सस्वर पाठ किया, जिनमें हिंदी साहित्य, समाज, संस्कृति, भारत-अमेरिका संबंध तथा समसामयिक प्रेरक प्रसंगों पर आधारित रचनाएँ शामिल रहीं।
सियाटल में विश्व हिंदी दिवस समारोह 2026 का आयोजन

इस अवसर पर, कौंसुलावास परिसर में एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें एक जिला–एक उत्पाद (ODOP) पहल के अंतर्गत भारतीय राज्यों की समृद्ध कला एवं हस्तशिल्प की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के हिंदी प्रेमी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति तथा भारतीय-मूल के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन सत्र में कौंसुल जनरल ने हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व पर अपने विचार साझा किए और सभी प्रतिभागी कवियों के योगदान की सराहना की। माननीय कौंसुल जनरल द्वारा कवियों को सम्मानित भी किया गया।
सियाटल में विश्व हिंदी दिवस समारोह 2026 का आयोजन

भारत का प्रधान कौंसुलावास, सियाटल, हिंदी भाषा को प्रोत्साहन देने तथा भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ सांस्कृतिक एवं भाषाई संबंधों को सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

(10 जनवरी 2026, सियाटल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *